New Calling Recharge Plan 2025 TRAI India – TRAI की बड़ी घोषणा: कॉलिंग के लिए जारी किए जाएंगे स्पेशल प्लान, ₹10 वाला कूपन भी होगा जारी
New calling recharge plan 2025 trai india unlimited calls
Only Calling Recharge Plan: पहले जीन टॉप अप वाउचर की डिनॉमिनेशन केवल ₹10 तक सीमित रहती थी, अब वह सीमा हटा दी गई है। अब टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी इच्छा अनुसार वाउचर की डिनॉमिनेशन का चयन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें कम से कम ₹10 के टॉप अप वाउचर की पेशकश करनी पड़ेगी।
New Calling Recharge Plan 2025 TRAI India
यदि आप लोग को भी इस बात से शिकायत रहती थी, कि सिर्फ इनकमिंग के लिए कोई रिचार्ज प्लान नहीं है, या फिर उन लोगों के लिए कोई भी रिचार्ज प्लान नहीं है जिन्हें सिर्फ कॉल करने की जरूरत रहती है, तो आपके लिए यह सबसे बड़ी एवं सुनहरा खुशखबरी है। भारत के टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ट्राई (TRAI) ने सोमवार को टेलीकॉम कंज्यूमर्स प्रोटक्शन रेगुलेशन में 12वीं संशोधन की घोषणा जारी की है।
Trai new rules for recharge in hindi
इस संशोधन के तहत भारत के टेलीकॉम ऑपरेटरों को विशेष सेवा के लिए विशिष्ट रिचार्ज वाउचर प्रदान करने की आवश्यकता होगी, यानी डाटा के लिए अलग से और कॉलिंग के लिए अलग-अलग प्लान जारी करने होंगे। आपको याद दिला दे की A2Z News Portal ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों से A2Z News Portal ने प्रमुखता से बात की थी जिसके बाद आश्वासन मिला और अब आखिरकार मांग को पूरी तरह से मान लिया गया है।
नई ट्राई (TRAI) मैनडेट पर रिचार्ज वाउचर
ट्राई के नए नियमों के अनुसार टेलीकॉम ऑपरेटरों को वॉइस और एसएमएस सेवाओं के लिए विशेष टैरिफ वाउचर (STVs) लॉन्च करने पड़ेंगे। इस कदम से उपभोक्ताओं को अपनी आवश्यक सेवाओं के लिए भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। ट्राई (TRAI) के अनुसार इसका 12वां संशोधन विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए काफी काफी फायदेमंद साबित होगा।
New recharge plan 2025 trai
यह संशोधन STV और कॉम्बो वाउचर्स (CV) की वैधता को बढ़ाकर 365 दिनों तक करता है, जबकि पहले इसकी वैधता केवल 90 दिनों तक सीमित थी। यानी स्पेशल प्लान अब 90 दिनों की बजाय 1 साल की वैधता के साथ आएंगे। इस कदम से उपभोक्ताओं को लंबी अवधि के प्लानस चुनने में मदद मिलेगी।
New recharge plan 2025
नोटिस के अनुसार बात किया जाए तो सरकार ने अब वाउचर के रंग कोडिंग की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है, और ऑनलाइन रिचार्ज को बढ़ावा दे दिया है। इसके अलावा पहले जिन टॉप अप वाउचरों की डीनॉमिनेशन केवल ₹10 तक सीमित रहती थी, अब वह सीमा हटा दी गई है। अब टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी इच्छा अनुसार वाउचर की डीनॉमिनेशन का चयन कर पाएंगे। हालांकि उन्हें कम से कम ₹10 के टॉप अप वाउचर की पेशकश करनी आवश्यक होगी।
New Calling Recharge Plan 2025 TRAI India
दोस्तों टेलीकॉम से जुड़ी अन्य खबरों के बारे में अपडेट पानी के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें। इस ग्रुप पर आपको टेलीकॉम के साथ-साथ अन्य, जैसे की – नई वैकेंसी एवं अन्य महत्वपूर्ण खबरों के बारे में अपडेट दी जाती है, तो आप लोग इस ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें। इस ग्रुप पर को ज्वाइन करने के लिए जॉइन नाव पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़ें :-
- New Pan Card Online Apply Kaise Kare: डिजिटल युग का नया पैन कार्ड घर बैठे करें आवेदन, जाने कितनी है फीस और क्या है प्रक्रिया
- Pradhan Mantri Awas Yojana Registration 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो गया है – P M Awas Yojana Registration 2025 Apply Online Portal
- एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर होगी नियुक्ति, महिलाओं को नौकरी में 33% का आरक्षण – More than one lakh government posts will be filled, 33% reservation for women in jobs
- How to Check RRB Technician Exam City: आरआरबी टेक्निशियन परीक्षा सिटी कैसे देखें – RRB Technician Exam City Kaise Dekhen
I Am Aditya Raj Verma, a Full-Time Content Creator. Currently, I am a blogger and content creator on the a2znewsportal.com website. I have 6+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields, such as Sarkari Jobs, Sarkari Results, Syllabus and Exam Pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates, Etc.